हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट हम आपको बताने वाले हैं Instagram Account हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें क्या आप भी Instagram Account Delete हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं आप सही पोस्ट पर आए हैं हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Instagram Account Delete करने का Process बताने वाले हैं
आप अपने Instagram Account को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो Delete करने से पहले Insta पर Uploaded फोट वीडियो का बैंकअप सेव कर लें अन्याथा यह भी Permanent delete हो जाएगा
How To Delete Instagram Account 2023
अब हम जान लेते हैं कि Instagram Account Permanently Delete कैसे करें।
Instagram Account Permanently Delete करने के लिए Step Boy Step फॉलो करना है अगर आप Instagram Account Permanently Delete करना चाहते हैं तो।
Step 1 सबसे पहले Instagram को open करें।
Step 2 open करने के बाद profile photo पर क्लिक करें।
Step 3 अब आपको उपर three लाइन के option पर क्लिक करें।
Step 4 three लाइन पर क्लिक करने के बाद Settings and Privacy पर क्लिक करें।
Step 5 अब आपको Account Centre पर क्लिक करें।
Step 6 अब आपको नीचे Personal Details का option पर क्लिक करें।
Step 7 अब आपको नीचे Account ownership and control पर क्लिक करें
Step 8 अब आपको Deactivation or deletion
पर क्लिक करना है
Step 9 अब आपका Instagram Id पर क्लिक करें
Step 10 अब आपको यहां दो विकल्प खुले गा Deactivate Account और Delete Account Permanently
Step 11 अब आपको Delete Account Permanently पर Select करें और Continue पर क्लिक करना है अब आपको रीजन पूछेगा कि आप अपना Instagram Account को क्यों डिलीट करना चाहते हैं तो यहां पर कोई रीजन आपको सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद नीचे Continue के option पर क्लिक करना है अब आपका Instagram Account delete हो जाएगा
Delete Instagram Account
आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको Instagram Account Permanently Delete करने की पूरी जानकारी मिली होगी जिससे आप Instagram Account Permanently Delete कर सकते हैं।
How to Delete Instagram Account Permanently
instagram account delete kaise kare
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook , WhatsApp, Twitter, Instagram, Telegram और दूसरे Social मीडिया पर शेयर करें और कोई समस्या हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं आपकी पूरी तरह से हेल्प की जाएगी।